बदलते मौसम के साथ-साथ आपकी स्किन की जरूरतें भी बदलती हैं। ऑटम सीजन में आपकी त्वचा ड्राई होने लगती है और आपकी स्किन को एक्सट्रा मॉइस्चर की भी जरूरत होती है। इसलिए अपनी स्किन केयर रूटीन में हाइड्रेटिंग चीजों को शामिल करना चाहिए। जानें इस बदलते मौसम में स्किन केयर रूटीन में क्या बदलाव करने चाहिए। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन केयर में भी कुछ बदलाव लाएं। जैसे-जैसे मौसम ठंडा होता है, हवा में नमी भी कम होती है। इस वजह से त्वचा खींची-खींची और ड्राई होने लगती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन केयर रूटीन में इस हिसाब से बदलाव करें। आइए जानते हैं कि अपनी स्किन केयर में क्या बदलाव करना चाहिए।
मॉइस्चराइजर
इस मौसम में लाइट मॉइस्चराइजर के बदले थिक मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। हवा में नमी की कमी के कारण हमारी स्किन को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इसलिए ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा के रूखेपन को कम करे और आपकी स्किन के बैरियर को भी मजबूत बनाए। इसके लिए आप सेरेमाइड्स और पेपटाइड वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सनस्क्रिन न भूलें
त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए कम से कम एसपीएफ 30 वाले सनस्क्रिन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा सुरक्षित रहेगी और सन स्पॉट्स होने की संभावना भी कम होगी।
हाइड्रेटिंग मास्क
इस मौसम में त्वचा के लिए मॉइस्चर काफी जरूरी होता है। इसके लिए हाइड्रेटिंग शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन तुरंत ही हाइड्रेटेड महसूस करने लगेगी। इन बातों के अलावा इस बात पर ध्यान दें कि आपकी त्वचा इन बदलावों के कारण कैसे रिएक्ट करती है। उस हिसाब से ही अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से बदलाव करें।