भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 सिनेमाघरों में 20 अक्टूबर को रिलीज हुई है. दर्शकों का खूब प्यार खेसारी लाल यादव की फिल्म को खूब मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में यह फिल्म हाउसफुल चल रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म संघर्ष 2 को लेकर खुद सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. खेसारी के प्रमोशन करने का यह अंदाजा उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस बीच संघर्ष 2 पर भोजपुरी गाना भी बन गया है.
संघर्ष 2 पर बना भोजपुरी गाना
इस भोजपुरी गाने को बनाकर रिलीज भी कर दिया है. इस गाने का टाइटल फिल्म खेसारी के संघर्ष 2 है. इस भोजपुरी गाने को भी फैन्स खूब प्यार दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 पर गाना गाने वाले सिंगर का नाम सोनू सरगम यादवहै. इस गाने के लिरिक्स शैलेष राज यादव ने लिखे है. वहीं, म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है.
संघर्ष 2 की सिनेमाघरों में धूम
बता दें कि भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 जब से रिलीज हुई है. फैन दिवाने होते जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर क्रेज इतना ज्यादा है. हर कोई इस देखने के लिए व्यकुल दिखाई दे रहा है. बिहार में इस फिल्म ने गजब का गदर काट रखा है. भोजपुरी दर्शकों के जुबान पर संघर्ष 2 ही सुनाई दे रहा है. वह सिनेमाघर पहुंचकर मूवी का आनंद ले रहे हैं.