भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर रानी चटर्जी को फैंस समेत भोजपुरी के कई सितारे विश करते नजर आ रहे हैं। रानी चटर्जी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। रानी ने भोजपुरी से लेकर टीवी तक में अपना जलवा बिखेरा हैं। इतना ही नहीं रानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचा चुकी हैं। रानी वेब सीरीज मस्तराम मे नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए थे हालांकि इस वजह से काफी बवाल हुआ था।
रानी चटर्जी ने कही थी ये बात
दरअसल, वेब सिरीज ‘मस्तराम’ में रानी चटर्जी ने कई किसिंग सीन्स भी दिए थे, जो काफी वायरल हुए। कई लोगों ने ये दावा किया था कि इन सीन्स को देखने के बाद कई भोजपुरी स्टार्स, रानी रानी का मजाक उड़ाने लगे थे। रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनसे कई एक्टर्स नाराज थे क्योंकि उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में ऑन स्क्रीन किस नहीं किया था। इस वजह से लोग उनके बारे में काफी गलत बातें कह रहे थे। रानी ने कहा था कि वो बस इस बात से खुश थी कि लोगों ने उनके काम को पसंद किया था।
भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस हैं रानी चटर्जी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है इस बात की गवाही उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है। बताते चलें कि रानी चटर्जी को इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस रानी की तस्वीरों का फैंस को इंतजार रहता है इसलिए रानी अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।मालूम हो कि खूबसूरती और एक्टिंग के मामले में भोजपुरी की रानी चटर्जी तमाम हसीनाओं को टक्कर देती हैं।