बिहार के भागलपुर में निया का छठा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर पाया गया है। बताया जा रहा है कि इसके काटने के मात्र 30 सेकंड बाद किसी की मौत हो जाती है। इससे आप इसके अंदर के जहर का अंदाजा लगा सकते हैं। वन विभाग ने इस सांप पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। वन विभाग की टीम बिहार के भागलपुर में औद्यौगिक थाना क्षेत्र के श्मशान घाट रोड स्थित शीतला स्थान के समीप से दुनिया का छठा सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर को पकड़ने में कामयाब हुई है। वन विभाग की टीम मशक्कत बाद उक्त सांप का रेस्क्यू करने में कामयाब हुई।
वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि एक विचित्र सांप अजगर जैसा देखा गया है। इसके बाद बिना समय गंवाए टीम शीतला स्थान के समीप पहुंच गई। टीम में शामिल मुहम्मद अरशद, मुहम्मद मुमताज, अभय सिन्हा, मिट्ठू सिंह ने कुछ देर में ही सांप को ढूंढ निकाला।
इतनी है सांप की लंबाई
इससे पहले दस अक्टूबर, 2022 को भी वन विभाग की टीम ने औद्योगिक थानाक्षेत्र के मीराचक गांव से एक रसेल वाइपर सांप को पकड़ा था। उस दौरान भी सांप पर काबू पाने में टीम को काफी कठिनाई हुई थी। मीराचक विद्यालय के समीप रसेल वाइपर सांप का तब वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था। सांप की लंबाई तीन फिट बताया गया है, जिसके जहर से आदमी की मौत 30 सेकेंड के अंदर हो जाती है।