राजधानी रांची में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए पशुपालन विभाग ने 225 जगहों के सैंपल इकट्ठा किए हैं। इस सैंपल को भोपाल भेजा गया है। आईसीएआर-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान इन सैंपल की जांच करके यह पता लगायेगा कि इस सैंपल में बर्ड फ्लू के लक्षण हैं या नहीं। राजधानी रांची के जेल मोड़ इलाके में मुर्गे मुर्गियों की जांच की जा रही है। संक्रमित मुर्गियों को मारने और मर चुकी मुर्गियों के उचित निपटान सहित उपाय का निर्देश दिया गया है।
सर्तकता बरतने की अपील
सैंपल को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। कहीं भी अगर मृत पक्षी नजर आता है तो इसकी सूचना पशुपालन विभाग को देने का आग्रह किया गया है। चिकन खाने पर रोक नहीं लगायी गयी है लेकिन लोगों से यह अपील की है कि इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। त्योहार के मौसम में चिकन की बिक्री पर असर नजर आ रहा है। लोग मटन और मछली जैसे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।