मंगलवार (24 अक्टूबर) को देशभर में बड़े धूमधाम से विजयादशमी यानी दशहरा का त्योहार मनाया गया है. रात को जगह-जगह पर रावण दहन कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर लोगों को बधाई देने का सिलसिला भी जारी रहा है. बीजेपी ने जनता को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए विपक्ष पर जोरदार वार किया. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून वीडियो पोस्ट कर इशारों ही इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादवऔर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है और लोगों को शुभकामना दीं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बधाई संदेश वाले कार्टून में चारा चोर, पलटीमार, 9वीं फेल का पुतला दहन किया. रावण को चारा चोर की भूमिका में दिखाया गया, जबकि कुंभकरण को पलटीमार और मेघनाथ को 9वीं फेल बताया गया है. वीडियो के बैकग्राउंड में रामचंद्र की जय का लगातार उद्घोष हो रहा है, जिस तीर से बिहार की जनता यानी राम रावण रूपी ‘चारा चोर’ का पुतला दहन कर रहे, उस तीर को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रूप में दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ बीजेपी ने लिखा है कि समस्त बिहार वासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
दूसरी ओर पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन 70 फीट का रावण का पुतला , 65 फीट का मेघनाथ का पुतला और 60 फीट के कुंभकर्ण के पुतला का दहन किया गया. रावन दहन कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, मंत्री तेज प्रताप यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, बीजेपी के सांसद रवि शंकर प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.