बेगूसराय में एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ है. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष की ओर से दो महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दूसरे पक्ष की ओर से मारपीट और घर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे जा रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला
यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव की है. घायल व्यक्ति की पहचान सिंघौल गांव के रहने वाले रामप्रवेश की पत्नी कंचन कुमारी एवं सास फुलश्री देवी के रूप में की गई है. जबकि दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति की पहचान रघुनंदन महतो एवं पुत्र विष्णु देव कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि रघुनंदन महतो एवं किरण महतो के बीच तीन कट्ठा जमीन का विवाद वर्षों से चल रहा है.
इस दौरान कंचन कुमारी ने बताया है कि रघुनंदन महतो के द्वारा अपने जमीन पर पहले ही पक्का मकान बना लिया है. जब वह मकान बना रहा था तो हम लोग के द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया.हम अपनी जमीन पर घर बना रहे तो रघुनंदन महतो एवं उसका पुत्र विष्णु देव महतो के द्वारा जबरन लोहे की रोड और लाठी से मारपीट और घर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि जिसमें मारपीट और तोड़ फोड़ का वीडियो भी मेरे द्वारा बनाया गया.वहीं दूसरे पक्ष के विष्णु देव महतो ने बताया कि जबरन घर बना रहा था तभी इसका विरोध किया तो इसी से नाराज होकर वह लोग मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट में एक पक्ष के और से दो महिला और दूसरे पक्ष की ओर से दो पुरुष घायल है. वही इस घटना के बाद सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.