चूरू ज़िले के तारानगर थाने में ग्रामीण क्षेत्र की एक 19 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने को लेकर उसके बुआ के बेटे भाई के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. एसएचओ नवनीत धारीवाल ने बताया कि 19 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दी कि उसकी मां की मौत हो चुकी है और उसके पिता बीमार रहते है. करीब सात-आठ महीने पहले उसका छोटा भाई स्कूल गया हुआ था. उस दौरान उसके बुआ का बेटा घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने बदनाम करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. उसने आरोपी को बताया कि उसकी शादी होने वाली है, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
18 वर्षीय छात्रा का लटका मिला शव
वहीं चूरू शहर के वार्ड 57 में बुधवार सुबह घर के कमरे में पंखे के हुक से 18 वर्षीय युवती लटकी मिली. सुबह के समय कमरे का गेट नहीं खोलने पर परिजनों ने कुंटा तोड़कर कमरा खोला तो युवती पंखे के हुक से चुन्नी से लटकी मिली. परिजनों ने परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस युवती घर पहुंची. जहां पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार अस्पताल पहुंचे.
कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल नमो नारायण ने बताया की वार्ड 57 निवासी वार्ड पप्पू खान ने रिपोर्ट दी की उसकी 18 वर्षीय बेटी रुकसाना ने आपसी कलह के चलते घर के कमरे में चुन्नी से फांसी का फंदा लगा लिया. बुधवार सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर परिवार के लोगों ने गेट तोड़कर देखा तो वह फंदे से लटकी मिली. जिस पर परिजनों ने युवती को फंदे से उतार लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा. घटना के बाद अस्पताल में मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. जहां परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका सात भाई बहन हैं. जिसमे खुद तीन नंबर पर है.