भारतीय जनता पार्टी के छर्रा से विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह के समर्थकों पर NH-91 टोल प्लाजा पर खुलेआम मारपीट करने का आरोप है। बीजेपी विधायक लिखी गाड़ी में मौजूद लोगों ने टोल देने से इनकार करते हुए टोल प्लाजा पर लगा बैरियर अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी से तोड़ दिया गया। टोल कर्मियों ने विधायक की स्टीकर लगी गाड़ी रोकने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी में मौजूद लोगों ने टोल कर्मियों को ही पीट दिया। यह घटना अलीगढ़ तहसील अतरौली क्षेत्र के छर्रा विधानसभा क्षेत्र की है।
टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि यह घटना बुधवार देर शाम करीब 8:25 बजे की है। गाजियाबाद-अलीगढ़ के सोमना टोल प्लाजा पर छर्रा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ठाकुर रविंद्र पाल सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी बिना रुके टोल प्लाजा पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गई। जिसके बाद गाड़ी में सवार लोगों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ केबिन में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना के बाद टोल प्लाजा पर भगदड़ मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।