फरियाद लेकर सीएम सचिवालय पहुंची पाचो देवी
बुढमू की रहने वाले पाचो देवी नाम की महिला अपनी जमीन बचाने की फरियाद लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच गई. उन्होंने बताया कि उसके परिवार का जीवन यही एक मात्र संपत्ति है. उसे भी कुछ भू माफिया लुटना चाह रहे है. जमीन पर आकर कुछ लोग दबंगई दिखाते है और मारपीट करते है. पाचो देवी और उनके पुत्र ने जमीन के सभी दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि उनके दादा गोपी महतो के नाम पर करीब पांच एकड़ जमीन है.
जिसे कुछ भू माफिया लूटना चाह रहे है. उन्होंने सेनापति नाम के व्यक्ति पर यह आरोप लगाया है. गौरतलब हो कि राजधानी बनने के बाद से ही रांची में जमीन की हेरा फेरी शुरु हो गई. सिटी में सबसे ज्यादा मर्डर जमीन फर्जीवाड़ा को लेकर ही हुए है. हर दिन किसी न किसी थाने में जमीन विवाद का मामला जरुर दर्ज होता है. खाली जमीन देखते ही भूमाफियाओं की नजर उस पर गड़ जाती है.
थाना से भी नहीं मिल रहा सहयोग
पाचो देवी के पुत्र रामजीत महतो ने बताया कि मामले की जानकारी बुढमू थाना को दी गई है. लेकिन वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. ऐसे में अब मुख्यमंत्री से ही न्याय की गुहार लगा रहे है. रामजीत ने बताया कि जमीन पर खेती आदि करने जाने पर सेनापति और उसके लोग मारपिट करना शुरू कर देते है. थाना में भी शिकायत की लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है.