रांची के अरगोड़ा थाना की पुलिस ने दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले संगठित अपराध गिरोह का सोमवार को खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना और धनबाद के वासेपुर निवासी सुभाष कुमार, रातू के बाजपुर के रवि लोहरा, पुंदाग के ढीपाटोली के राहुल उर्फ श्रीकेष व इलाहीनगर के तबरेज अंसारी और अरगोड़ा के इमली चौक के सूरज केरकेट्टा को गिरफ्तार किया है।
गिरोह का सरगना अरगोड़ा चौक के समीप रहता था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अरगोड़ा और सुखदेवनगर क्षेत्र से चोरी के छह दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद गाड़ियों में तीन बाइक और तीन स्कूटी हैं। ये जानकारी रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देशन में अरगोड़ा थाना पुलिस ने आनंदपुरी चौक के समीप से देर शाम में बाइक और स्कूटी पर सवार दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सुभाष कुमार और रवि लोहरा बताया। बाइक और स्कूटी के कागजात मांगे जाने पर दोनों भागने का प्रयास किया। इसके बाद इन्हें हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके द्वारा प्रयोग में लाई जा रही मोटरसाइकिल व स्कूटी हरमू हाउसिंग कॉलोनी और भारत माता चौक के समीप से चुराई गई थी। दोनों गाड़ियों की बिक्री के लिए वे ग्राहक की तलाश में निकले थे। इसी क्रम में पकड़ लिए गए। इसके बाद पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन अन्य अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा।