चाईबासा, संवाददाता। मुफस्सिल थाना पुलिस ने सुपलसाई गांव निवासी 45 वर्षीय बबलू सुंडी का शव गुइरा और टीआरसीटी के बीच से बरामद किया है। अज्ञात अपराधियों द्वारा पत्थर से कुचलकर बबलू सुंडी की हत्या की गयी है। पुलिस मंगलवार को सुबह में घटना की जानकारी मिली।
पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लायी। थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा पत्थर से कुचलकर बबलू सुंडी की हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। उक्त मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि अपराधी जो भी हो पकड़ा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे खाना खाकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस हो नहीं आया। मृतक बस और छोटा हाथी वाहन चलाने का काम करता था। लगभग एक सप्ताह से काम नहीं कर रहा था। उसके दो बेटी और दो बेटा भी हैं।