बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 15 फरवरी दिन गुरुवार की देर रात एक घर में घुसकर दंपति को गोली मार दी. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने 16 फरवरी, दिन शुक्रवार को बताया कि सिंघौता गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद (60) और उनकी पत्नी कुलन देवी (55) रात को खाना खाकर कमरे में सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधी घर में पहुंचे और दिनों को गोली मार दी. इस घटना में कुलन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये.
हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल सुरेंद्र प्रसाद को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. मृतक दंपति का पुत्र गया में रहकर पढ़ाई करता है.
बेगूसराय में मामूली विवाद मारपीट
वहीं, बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर एक बार फिर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट की घटना सामने आई है. इस मारपीट में दोनों पक्ष की ओर से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों पक्ष की ओर से जमकर लाठी डांटे भांजी गई.इस घटना के बाद काफी देर तक घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली गांव की है. एक पक्ष की ओर से रामविलास सिंह ने बताया है कि घर में शादी चल रहा है. तभी पड़ोस के रहने वाले मिथुन कुमार के द्वारा शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था. तभी मेरे द्वारा मना किया गया तो इसी से नाराज होकर सभी लोग घर पर चढ़कर लाठी डांटे से पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल इस घटना की सूचना दोनों की ओर से सिंघौल थाना पुलिस को दी. मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.