मांडर; थाना क्षेत्र के सीटीआई ब्राम्बे के पास स्थित तालाब • से एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार की दोपहर युवक अर्पण कुजूर (25 वर्ष) का शव निकाला। ज्ञात हो कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे अर्पण नहाने के दौरान तालाब में डूब न गया था। उसका शव निकालने के लिए मंगलवार को पूरे दिन ग्रामीणों ने प्रयास किया था।
इधर, पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की शाम पांच बजे घटनास्थल पर पहुंची थी, परंतु अंधेरा होने के कारण शव नहीं निकाल पायी। एनडीआरएफ टीम ने बुधवार की सुबह फिर शव खोजने का प्रयास किया और एक घंटे के अंदर शव बाहर निकाल लिया। बताया जाता है कि अर्पण दिल्ली में रहकर काम।
सोमवार की शाम नहाने के दौरान डूबा था युवक मां की मौत पर दिल्ली से आया था अर्पण कुजूरकरता था। दो माह पूर्व अपनी मां की मौत पर गांव आया था और हादसे का शिकार हो गया। उधर, मांडर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।