जमुई में आज गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के समर्थन में उनके नामांकन के दिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रवण कुमार, उपेंद्र कुशवाहा एक मंच से एनडीए के प्रत्याशी अरुण भारती को लेकर एक जनसभा का आयोजन कर जनता के नाम संबोधित किया।
मौके पर उन्होंने जमुई की जनता से भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं भी जमुई लोकसभा का वोटर हूं। चिराग से ज्यादा चिराग पासवान के बहनोई इस बार जमुई लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, उनको यहां से 5 लाख वोट से जीता कर संसद भेजेंगे और नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करेंगे।
उन्होंने चिराग पासवान को लेकर कहा कि आप तो हमारे छोटे भाई हैं इस नाते से अरुण भारती जी हमारे भी बहनोई हुए। इस दौरान पत्रकारों के बीच उन्होंने कहा कि एकदम स्पष्ट है चार सीटों पर आज नामांकन समाप्त हुआ है। 40 सीट पर एनडीए यहां चुनाव जीतेगी और जिस तरह का आंधी दिख रहा है, मोदी के नेतृत्व में पूर्ण रूप से 40 में 40 सीट जीतेंगे।
वहीं पत्रकारों द्वारा महागठबंधन में सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जिसे एक ही व्यक्ति द्वारा चलाया जाता है। इससे ज्यादा और कुछ नहीं। इसके साथ ही पप्पू यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे अब नहीं पता। इसके बाद सभी नेता जमुई से नवादा के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर गए।