अयोध्या के राम मंदिर मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो चुकी है। इस मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग राम मंदिर के लिए दान कर रहे हैं। सूरत के एक हीरा व्यापारी ने सोने, हीरे और चांदी से बना 11 करोड़ रुपये का एक मुकुट भगवान राम को अर्पित किया है। प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सूरत के हीरा व्यापारी और ग्रीन लेब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने अयोध्या स्थित राम मंदिर के गर्भ गृह में मंदिर के ट्रस्टियों को भगवान श्रीराम के लिए तैयार यह मुकुट सौंपा।
दो कर्मचारियों को भेजा गया था नाप लेने
विश्व हिंदू परिषद के नेता दिनेश भाई नावडिया ने बताया कि मुकेश पटेल ने राम मंदिर को सोने और हीरों जड़ित मुकट देने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में कौन सी मूर्ति विराजमान होगी, इस बारे में तय नहीं था। इसलिए बाद में कंपनी के दो कर्मचारियों को अयोध्या भेजा गया। मूर्ति तय होते ही दोनों कर्मचारी मुकुट का नाप लेकर सूरत लौटे और मुकट बनाने का शुरू किया गया। मुकेश पटेल ने कहा, भगवान राम ने सब कुछ दिया है. भगवान वर्षों से इंतजार कर रहे थे और अब उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए यह पेशकश की है। मैं अयोध्या में हूं और दर्शन के लिए आया हूं. यह मेरे लिए अद्भुत क्षण है। लगता है जीवन सफल हो गया।
बेशकीमती रत्नों से जड़ित है मुकुट
उन्होंने बताया कि 6 किलो वजनी मुकट में साढ़े चार किलो सोने का उपयोग किया गया है। इसमें छोटी-बड़ी साइज के हीरे, माणिक, मोती और नीलम जैसे बेशकीमती रत्न जड़े गए हैं। अब यह मुकट भगवान राम के मस्तक पर शोभायमान है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन पहले इसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय को सौंपा गया, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपये बताई गई है।