धूम और धूम 2 के निर्देशक संजय गढ़वी अब हमारे बीच नहीं रहे। खबर है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान उनको हार्ट अटैक आया और निधन हो गया।
रविवार की सुबह वो टहलने के लिए निकले थे और किसी को पता नहीं थी कि ये उनकी अंतिम वॉक होने वाली है। हालिया जानकारी से पता चला है कि निर्देशक आज सुबह लोखंडवाला बैकरोड में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी बीच उनको अचानक दर्द हुआ था।
तकलीफ बढ़ते हुए देखकर उनको कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। अब लोगों के बीच ये खबर किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि उनकी उम्र कुछ ज्यादा नहीं थी।
संजय ने अपने करियर में धूम समेत 7 फिल्मों का निर्देशन किया था और काफी बेहतरीन निर्देशक माने जाते रहे हैं। उनकी इस लिस्ट में धूम 2, किडनैप, मेरे यार की शादी है, अजब गजब लव, तेरे लिए, ऑपरेशन परिंदे, पटेल की पंजाबी शादी और 7 डेज इन पैरिस शामिल है। फिलहाल लोगों को पता नहीं है कि संजय गढ़वी का निधन इतनी जल्दी हो गया है। निर्देशक सिर्फ 57 साल के थे।