भूलकर भी परिवार के सामने न देखे ये बोल्ड Web सीरीज, इसमें है हॉट और इंटिमेट सीन्स की भरमार। इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज की बड़ी संख्या में रिलीज की जा रही हैं, जिनमें बहुत सारी बोल्ड कंटेंट हैं। दर्शकों को बोल्ड कंटेंट देखना बहुत पसंद आता है, ऐसे में हम आपको OTT पर मौजूद 6 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो बेहद बोल्ड हैं।
इन बोल्ड वेब सीरीज ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाली मिर्जापुर एमाज़ॉन की सबसे पॉपुलर सीरीज है। इसका क्रेज़ किसी से छुपा ही नहीं है। इसमें भी खूब बोल्ड सीन डाले गए हैं, जिसे आप फैमिली के साथ बिल्कुल भी नही देख सकते सीरीज के अभी तक कुल 2 सीजन आ चुके है और तीसरा सीजन भी बहुत जल्द रिलीज होने वाला है। मिर्जापुर मे रसिका दुग्गल ने बहुत ही तबाही वाले बोल्ड् सीन दिए है।
रसभरी
रसभरी एमाज़ॉन की सबसे बोल्ड वेब सीरीज में से एक है, जिसमें स्वरा भास्कर ने लीड रोल निभाया है। सीरीज मे बोल्डसीन भरे पड़े हैं। कहानी मेरठ के एक छोटे से स्कूल मे पढ़ाने वाली इंग्लिश टीचर शानु बंसल की है, जिनकी एंट्री ही बच्चों को दीवाना कर देती है। वहीं, इनकी बोल्डनेस लोगों को पागल बना देती है और हर जगह मिस शानु की बोल्डनेस के चर्चे आग की तरह फैल जाते है।