राँची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम दुकानदारों से कर रही है वसूली,दुकानदारों ने चुटिया थाना में की लिखित शिकायत…
राँची। राँची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम दुकानदारों से अवैध वसूली कर रही है। इसे लेकर मंगलवार को दुकानदारो ने चुटिया थाना में की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में बताया है कि कृष्णापुरी देवनगर, द्वारिकापुरी के सभी दुकानदार नगर निगम के इन्फोर्समेंट टीम के अवैध वसूली से त्रस्त है। अवैध वसूली करने वाली टीम का नेतृत्व चंदन कुमार एवं मुकेश कुमार कर रहे हैं। वह टीम जहाँ भी जा रही है सिर्फ अवैध वसूली कर रही है जिससे दुकानदारों में भय व्याप्त है।
दुकानदारों का कहना है की कृष्णापुरी चुटिया क्षेत्र में दुकानदारो से किसी से 25000 तो किसी से 5000 करके लाखों की उगाही बिना कोई पर्ची दिए की गई। इनलोगो के लिए निरीह दुकानदार चारागाह का जरिया बना हुआ है। इनलोगो ने 1200 रु० सभी से ट्रेड लाइसेंस के नाम पर भी लिया। लेकिन कीसी को भी ट्रेड लाइसेंस नहीं मिला। दुकानदारों ने निवेदन किया है कि उक्त टीम पर कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि हम दुकानदार में जो भय बना हुआ है वो समाप्त हो।