चान्हो। थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल सोंस में बुधवार को नौंवी की छात्रा को मॉनिटर द्वारा पुस्तक से मारने पर बवाल मच गया। इसको लेकर नौवीं और 10वीं कक्षा के छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रंजय कुमार ने दोनों गुटों के छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं घायलों का इलाज चान्हो सीएचसी में कराया गया ना।
बताया जाता है कि मंगलवार को नौवीं कक्षा में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कोई शिक्षक नहीं था। इस दौरान कक्षा का मॉनिटर बच्चों को पढ़ा रहा था और शांत कर रहा था। इस बीच शोर कर रहे एक बच्चे को मॉनिटर ने री पुस्तक से सिर में मार दिया, इसके बाद छात्रों का कहना था कि जब शोर कर रहे लड़कों को मारा तो लड़कियों को भी मारो और उन्हें शांत कराओ। इसके न बाद मॉनिटर ने एक छात्रा को पुस्तक से हल्का सा मार दिया। इसकी जानकारी जब 10वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रा के भाई को मिली तो वह
मॉनिटर द्वारा नौवीं की छात्रा को पुस्तक से सिर पर मारने से हुआ हंगामा 10वीं में पढ़ रहा छात्रा का भाई मॉनिटर से भिड़ा, इसके बाद दोनों गुटों में बढ़ा विवाद 6″ लड़ाई करनेवाले आठ विद्यार्थियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर उन्हें विद्यालय से निष्कासित किया जाएगा। नीलमोहन महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षकों द्वारा समझाने पर मामला शांत हो गया था।
बेंच पर आपत्तिजनक शब्द लिखने पर फिर भिड़े दोनों गुट एक कक्षा विद्यार्थियों का कहना है कि बुधवार की सुबह बेंच पर जाति को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे होने के बाद छात्रों के दो गुट फिर आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे। इधर, जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे बीपीओ इम्तियाज ने बताया कि शिक्षकों और प्रधानाध्यापक की लापरवाही से दो कक्षा के छात्रों के बीच मारनेवाले मॉनिटर से भिड़ गया। लेकिन मारपीट की घटना हुई है।