धनबाद: धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी में वर्चस्व को लेकर गिरिडीह के दो गुट के समर्थकों के बीच गुरुवार को खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग और बमबारी की गई। इसमें 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। संघर्ष को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों का निशाना बनी। बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं। उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर में आग लगा दी। हिंसक झड़प में कम से कम 10 बाइक भी आग के हवाले कर दी गईं।
धनबाद में हुये हिंसक झड़प में बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गये। इस बवाल में SDPO के सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिये बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है।
बता दें कि गुरुवार को मधुबन और धर्मा बांध थाना क्षेत्र के बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के जंगल में हिंसक झड़प हुई। गोलीबारी से लेकर बमबाजी तक की गयी। बम के धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा था। वहीं, इस खूनी लफड़े में एक युवक की जान चली गयी थी। वहीं, दर्जनों लोग जख्मी हो गये। कई बाइक को फूंक डाला गया। इस हिंसक झड़प की वजह एक निजी कंपनी की बाउंड्री निर्माण को बताया जा रहा है।