पलामू सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू ने सोशल मीडिया पर अपना फोटो पोस्ट किया है। इसमें उसने कहा कि समाचार पत्रों में पलामू जेल में हो रही अनियमितता, भ्रष्टाचार और जेल अधीक्षक और उनके मातहतों की संलिप्तता के बारे में खबर छपने के बाद मुझे बढ़िया दिया जाने लगा है, लेकिन जेल में मेरे अलावा भी 1100 और बंदी हैं उनका क्या।
क्या है पूरा मामला
पलामू के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू ने जेल अधीक्षक को फेसबुक पोस्ट लिखकर धमकी दी थी। गैंगस्टर अमन साहू के नाम का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जेल में कड़ी निगरानी के बीच बंद गैंगस्टर अमन साहू ने सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट कर जेल अधीक्षक जितेन्द्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पोस्ट में लिखा है कि सुपरीटेंडेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह सेंट्रल जेल का संचालन कर रहे हैं और कैदियों को मिलने वाले भोजन सहित अन्य सामग्री में कटौती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।
जानवरों के जैसा खाना बंदियों को खाना पड़ता है। जो पैसे वाले बंदी हैं, जेल की कैंटीन से खरीदकर खाते हैं। कैंटीन भी बिना नियम कानून के जेल सुपरीटेंडेंट के इशारे पर चहेते बंदी से चलवाया जाता है। बजार दर की तुलना में 40 प्रतिशत महंगे दाम पर सारे सामान मिलते हैं।
+ There are no comments
Add yours