एसपी को युवती ने बताया कि दो साल से उसका शारीरिक शाेषण कर रहा है हिस्ट्रीशीटर जग्गा। खींच रखे अश्लील फोटो बदनाम करने की धमकी देकर ले जाता था साथ। अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के लिए बुलाया था घर वहीं किया दुष्कर्म। बड्डूनगर स्थित घर में बना रखा तहखाना वहीं ले जाकर करता था दुष्कर्म।कासगंज में दहशत का पर्याय हिस्ट्रीशीटर जाहिद उर्फ जग्गा उर्फ लल्ला युवती का दो साल पूर्व किशोरावस्था से शारीरिक शोषण कर रहा था।
युवती जग्गा की दहशत के कारण मुंह नहीं खोल पा रही थी। उसने उसके अश्लील फोटो अपने मोबाइल में ले लिए थे। वीडियो भी बना रखी थीं। जग्गा ने बड्डूनगर स्थित अपने घर में तहखाना बना रखा है। वहीं ले जाकर वह उससे दुष्कर्म करता था। युवती की गुहार पर एसपी ने जग्गा के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस जग्गा की तलाश में जुटी है, मगर वह लगातार चकमा दे रहा है।
युवती को खिलाया था नशीला लड्डू
शहर के ही एक मुहल्ले की युवती का आरोप है कि वह और उसकी मां महिलाओं के कपड़े सिलाई का काम करती हैं। नवंबर 2021 में जग्गा ने अपनी पत्नी का नाप लेने के लिए उसे अपने घर बुलाया था। वह जब वहां पहुंची तो कोई महिला नहीं थी। जग्गा अकेला था। उसने बताया कि पत्नी नहाने गई है और उसे बिठा लिया। उसे लड्डू खाने को दिए। लड्डू खाते ही वह बेहोश हो गई।
रास्ते में रोककर घर ले जाता था जग्गा
इसके बाद जब वह विद्यालय पढ़ने जाती जग्गा उसे रास्ते में रोक लेता और अपने घर के तहखाने में ले जाकर दुष्कर्म करता था। उसने विद्यालय भी बदला, मगर वहां के प्रबंधन से जग्गा की सांठगांठ थी। वह उस विद्यालय में पहुंचकर उसे अपने साथ ले जाने लगा। अब जब पीड़ा असहनीय हो गई तो युवती एसपी सौरभ दीक्षित के सामने पेश हुई और अपना दर्द उन्हें सुनाया। एसपी ने कोतवाली सदर पुलिस को आदेश कर युवती की रिपोर्ट दर्ज करा दी। अब पुलिस जग्गा की तलाश कर रही है, मगर वह हाथ नहीं आ रहा। कुख्यात जाहिद उर्फ जग्गा युवती का दो साल से शारीरिक उत्पीड़न कर रहा था। युवती ने अब आकर उनके सामने अपनी पीड़ा रखी। युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जग्गा की तलाश की जा रही है।