रांची: सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह एवं सीडब्ल्यूसी रांची के अधिकारियों ने गुमला जिले की दो बच्चीयों को उनके परिवार को सौप दिया। जिसके बाद उन बच्चीयों के परिवार वालो से मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। इस बीच बच्चीयों के परिवार वालों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन को धन्यवाद व आभार जताया। उक्त मामले पर जानकारी देते हुए
एसोसिएशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि 21 अगस्त को गुमला जिले के आदिवासी समुदाय के ग्राम दोधारा निवासी दो बच्चियों को किसी रैकेट्स के माध्यम से ट्रैफिकिंग कर दिल्ली बेच दिया गया था। जहां इन दोनों बच्चियों को दिल्ली के एक निजी व्यक्ति के यहां फ्लैट में रख कर यातनाये दी जा रही थी। इसी क्रम में बंद फ्लैट से अपनी जान बचाने को लेकर किसी तरह दोनों बच्चियां वहां से निकलने में कामयाब हुई। बाद में अपनी जान बचाने व भूख से तड़पती दोनों बच्चीयाँ किसी प्रकार दिल्ली रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची। जहां इन बच्चीयों से मंजू कुमारी नामक महिला से उनकी भेंट हुई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के हजारीबाग की सदस्य मंजू कुमारी