मुंबई। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में कुकू का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने खूब वाहवाही और तारीफें लूटी। कुब्रा की एक्टिंग की लोगों ने खूब सहारना की। एक बार फिर से कुब्रा सूर्खियों में हैं। अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट कॉफी ए मेमॉयर’ में उन्होंने अपनी रियल लाइफ से जुड़े शॉकिंग खुलासे किए हैं, जिसके बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में यौन शोषण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुब्रा ने अपने साथ हुए उस दर्दनाक हादसे के बारे में अपनी किताब में चौंकाने वाले खुलासे किए और दुनिया के सामने इस सच को बयां किया।
17 साल की उम्र मेंयौन शोषण
कुब्रा ने अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट कॉफी ए मेमॉयर’ में अपने साथ हुए उस भयानक हादसे को याद करते हुए लिखा है कि जब वो मजह 17 साल की थी तो उसके करीबी ने ही उसके साथ गंदी हरकत की। वो समझ भी नहीं पा रही थी कि आखिर उसके साथ हो क्या रहा है और मां और परिवार के नाक के नीचे अंकल उसके साथ ढ़ाई साल तक गंदी हरकत करते रहे। कुब्रा इस घटना के बारे में अपने परिवार को कभी नहीं बता सकीं और अकेले ही इस दर्द को झेलती रहीं। अब उन्होंने इसका खुलासा अपनी किताब में किया है।
उससे मेरे सामने पैंट खोल दी, मैं कुछ नहीं कर पाई
कुब्रा ने अपनी किताब में अपने साथ हुए सेक्शुअली अब्यूज की दिल दहला देनी वाली घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि जिस शख्स को वह अंकल कहती थीं, जिसने मेरी मां की मदद की, वह आदमी ढाई साल तक मेरा शोषण करता रहा और मैं कुछ नहीं कर पाईं। कुब्रा सैत ने अपने साथ हुई इस घिनौनी आपबीती को याद करते हुए लिखा है कि एक बार मां बहुत रो रही थी। घर में मुश्किल वक्त चल रहा था और पापा घर छोड़ने की धमकी दे रहे थे। मैंने फोन कर उससे मदद मांगी थी।