झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा व जस्टिस आनंद सेन की बेंच ने धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।
चीफ जस्टिस की अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस दौरान आईजी जेल को 5 दिसंबर को ऑनलाइन कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
अदालत ने राज्य सरकार से घटना को लेकर पूछा कि जेल में हथियार कैसे पहुंच गए। जेल की सुरक्षा में चूक का कारण क्या है। अब अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार को निर्धारित की है।
जेल महानिरीक्षक को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा
वहीं, बाबूलाल मरांडी ने भी प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे। बाबूलाल ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि धनबाद जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमन सिंह की जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दिये जाने की खबर झारखंड की क़ानून-व्यवस्था की पोल खोल रही है।
One thought on “अमन की हत्या पर झारखंड HC ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगी रिपोर्ट”