रांची। रांची के कांके सीओ के खिलाफ जमीन घाेटाला के मामले में कार्रवाई होगी। कार्रवाई की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है। रांची के जुमार नदी की जमीन पर हाउसिंग सोसाइटी बनाया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि कांके सीओ अनिल कुमार की मिलीभगत से इस सोसाइटी का निर्माण किया गया है।
बता दें कि एक निजी न्यूज़ स्रोत ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रिवर व्यू प्रोजेक्ट बनाने और बेचने का खुलासा किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करायी थी और उपायुक्त ने भू-राजस्व विभाग को भेजी रिपोर्ट में कांके सीओ अनिल कुमार, अंचल निराक्षक और हल्का कर्मचारी की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए उन्हें निलंबित करने और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में मामला दर्ज कराने की अनुशंसा की थी।
पुलिस हाउसिंग कॉलोनी मामले में भी कार्रवाई का इंतजार
सीओ अनिल कुमार ने जब कांके में बतौर सीओ का पद संभाला, उस वक्त कांके अंचल में रिंग रोड के पास ही पुलिस हाउसिंग का मामला गरम था। मीडिया में यह मामला आने के बाद प्रशासन की तरफ से जांच हुई, लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकला अनिल कुमार के कार्यकाल में पूरी पुलिस हाउसिंग कॉलेनी बनकर तैयार हो गयी। पूर्व डीजीपी डीके पांडे ने करीब 50 डिसमिल भुईंहरी जमीन पर अपना आलीशान मकान बनाकर खड़ा कर दिया और कांके सीओ मूकदर्शक बने रहे।