भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 शुक्रवार (20 अक्टूबर, 2023) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. खेसारी लाल यादव अपनी फिल्म संघर्ष 2 देखने के लिए पटना के मशहूर सिनेमा हॉल में पहुंच थे. इस दौरान भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार के फैन्स अचानक ही खेसारी लाल यादव को अपने बीच देखते ही उत्साहित हो गए. वह अपने स्टार की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे. फैन्स खेसारी लाल यादव को देखने के लिए सिनेमाघर के गेट पर चढ़ गए.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी फैंस का जोश देख सभी का अभिवादन किया. इस मौके पर खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘भोजपुरी फिल्मों की तरफ आज दुनिया निगाहें लगाकर बैठी हैं. हालांकि, भोजपुरी फिल्म को उस हिसाब से अपने घर में कभी प्रमोट नहीं किया गया है, जिस लिहाज से दूसरे राज्यों में अपनी भाषा की फिल्मों का किया जाता है. ट्रेंडिंग स्टार ने कहा कि फिल्म संघर्ष 2 एक अच्छी फिल्म है. आप इसे देखें और फिर अपनी राय दीजिए.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन के नाम से पहचान बना चुके खेसारी लाल यादवके साथ निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 प्रमोशन के लिए पटना पहुंच थे. फिल्म के प्रमोशन के अवसर पर निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक पराग पाटिल, एक्टर खेसारीलाल यादव और विनीत विशाल के साथ अभिनेत्री मेघाश्री और माही श्रीवास्तव मौजूद थीं.