देशभर में 1 नवंबर को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवा चौथ की हलचल बॉलीवुड गलियारों में भी खूब देखने को मिल रही है। इस साल बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिनका शादी के बाद पहला करवा चौथ व्रत होगा। इन्हीं में से एक है कियारा आडवाणी। जी हां इस साल कियारा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं। ऐसे में ये कपल रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो सामने आया है।
ससुराल रवाना हुई कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 में राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे। ऐसे में कियारा पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखने वाली है, जिसके के लिए
कियारा आडवाणी मनाएंगे पहला करवा चौथ
सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मानव मिगलानी ने वीडियो शेयर किया है और बताया है कि कियारा अपना पहला करवा चौथ अपने ससुराल यानी दिल्ली में मल्होत्रा परिवार के साथ मनाएंगी। एयरपोर्ट पर ये कपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इस मौके पर कियारा क्रीम-टोन्ड क्रॉप टॉप के साथ ब्लू कलर की फ्लेयर्ड पैंट और कैप में नजर आई। तो वहीं, सिद्धार्थ फेडेड पैंट के साथ क्रीम कलर की स्वेटशर्ट में नजर आए।