साहिबगंज में एक युवक ने एक तरफा प्यार के चलते हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। लड़की ने शादी करने से इनकार किया तो उसने उसकी हत्या कर दी। देर रात सोमवार को लड़की के घर में घुसकर उस पर चाकू से अंधाधुंध वार किया। लड़की के भाई बचाने आए तो उन पर भी हमला किया। पीड़िता को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहन को बचाने आए भाइयों पर भी किया चाकू से वार
बचाने आए भाई ललन यादव व बबन यादव पर भी चाकू से वार कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को सदर अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने इंदु कुमारी को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद ललन यादव व बबन यादव को रेफर कर दिया। स्वजन दोनों को गया-हावड़ा ट्रेन से लेकर भागलपुर रवाना हो गए। ललन यादव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल का बयान लेने के लिए पुलिस भागलपुर गई है।
एक तरफा प्यार को लेकर हुआ था विवाद
पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बासुदेव यादव एकपक्षीय प्रेम करता था। कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था। हालांकि, स्वजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। बताया कि पुलिस को इसकी सूचना पहले मिली होती तो घटना को रोका जा सकता था।