लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में अपनी आखिरी सांसे गिन रही है। बावजूद इसके मेकर्स अभी भी ये मानने को तैयार नहीं कि फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। यहां जानिए इसकी 10 दिनों की कुल कमाई..
11 अगस्त को रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ को सिनेमाघरों में 10 दिन पूरे हो गए हैं। इतने ही दिन हुए आमिर खान की उम्मीदें बॉक्स ऑफिस पर टूटे हुए। हॉलीवुड की ये ऑफिशियल रीमेक अपनी लागता का एक तिहाई भी वसूल करने में नाकाम रही है। लाल सिंह की हालत इतनी बुरी है कि अब इसका नाम इस साल की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में लगभग शामिल हो चुका है।
आमिर खान का दर्द तब और भी तब बढ़ गया जब नेटफ्लिक्स ने भी फिल्म की ओटीटी डील से ना नुकुर करना शुरू कर दिया। सिनेमा में इसकी जो गति बनी है उसके बाद तो आमिर खान की शर्तों पर इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए भी कोई तैयार नहीं हैं।
ओपनिंग डे से ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने की कहानी लिखी जा चुकी थी। फिल्म ने पहले दिन 11.50 करोड़ की कमाई की थी, जबकि उम्मीद की जा रही थी कि ये कम से कम 20 करोड़ की कमाई तो करेगी ही। इसके बाद तो लगातार इसका कलेक्शन घटना गया। अब तो बिजनेस 2 करोड़ से भी नीचे पहुंच गया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार लाल सिंह चड्ढा को बॉक्स ऑफिस पर 100 से ज्यादा का नुकसान होने की खबर है। फिल्म को 180 करोड़ के महा बजट में बनाया गया है और इसने 9 दिनों में मात्र 52.60 करोड़ ही कमाए।आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर्दे पर डिजास्टर साबित हुई है। इसने 10वें दिन सभी भाषाओं में मात्र 1.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन बैठता है 54 करोड़ के आसपास। अद्वैत चंदन की इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह, नागा चैतन्या भी लीड रोल में हैं। हालांकि फिल्म के मेकर्स का अभी भी दावा है कि उनका पैसा डूबा नहीं क्योंकि फिल्म विदेश में अच्छा कारोबार कर रही है।