देवघर : राजद प्रमुख और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर देवघर परिसदन तक लालू को एक झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. बता दें उनके साथ झारखंड के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण भी देवघर पहुंचे हैं।
देवघर परिसदन में लालू प्रसाद ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. सभी का हाल-चाल जाना और संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि सुप्रीमो ने भाजपा को देश से बाहर का रास्ता दिखाने का निर्देश दिया है।