बोकारो में चोर अब मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है. मंदिर के दान पेटी समेत माता के गहनों पर भी अब चोर की नजर है. उसे मंदिर में लगे सीसीटीवी का भी डर नहीं है. सीसीटीवी से बचने के लिए रूमाल से मुंह ढककर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. ऐसा ही एक घटना देखने को मिली बोकारो के चास थाना क्षेत्र में, जहां चास के व्यस्तम इलाका गरगा पुल के पास स्थित श्मशान घाट काली मंदिर को बेख़ौफ चोर ने अपना निशाना बनाया.
चोर मंगटीका और नथुनी को लेकर आराम से फरार
श्मशान घाट काली मंदिर में 20 फरवरी की देर रात करीब 2 बजे मंदिर का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ एक नकाबधारी मंदिर में प्रवेश किया. इसके बाद पहले वहां रखे दान पेटियों को तोड़ने का असफल प्रयास करता है, उसमें असफल होने पर मां काली की प्रतिमा पर चढ़ाए गए मंगटीका और नथुनी को लेकर आराम से फरार होने में सफल रहा. सारी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर ने मंदिर में लगे सीसीटीवी से बचने के लिए मुंह को रुमाल से ढक लेता है और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद रफूचक्कर हो जाता है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई
इस बावत चास श्मशान घाट काली मंदिर के मैनेजर लखन महथा ने चास थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, मंदिर के पुजारी कार्तिक ओझा ने बताया कि चोर इतने बैखौफ हो गया है की अब मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे है.