भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड दोनों में सुर्खियां बटोरते हैं. माही को एक स्टाइल आइकन की तरह जाना जाता है जो हर कुछ महीनो में नए स्टाइल के साथ नजर आते हैं. वहीं एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का नया हेयर स्टाइल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी की चर्चा है.
साक्षी ने किया हेयर स्टाइलिस्ट को किया अप्रिशिएट
आलिम हकीम एक सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. जिसने कई सेलिब्रिटीज को उनके नए हेयर स्टाइल दिए हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी को जब आलिम हकीम में यह लुक दिया तो धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर आलिम हकीम का धन्यवाद करते हुए तस्वीर लगाकर लिखा फैब वर्क
क्या माही क्रिकेट से लेंगे संन्यास
इंटरनेशनल क्रिकेट में जब महेंद्र सिंह धोनी का डेब्यू हुआ था तो उनके लंबे बालों ने खूब चर्चा बटोरी थी. यहां तक की पाकिस्तान के प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ ने भी धोनी के लंबे बालों की तारीफ की थी. वहीं धोनी जब एक बार फिर विंटेज लुक में नजर आ रहे हैं तो तभी ज़ुबान इस बात की भी चर्चा हो रही है कि धोनी लंबे बालों के साथ ही अपने करियर को खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं. गौतम भाई की धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. बस वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं.