उत्तर भारत समेत बिहार में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. इस बीच भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने ठंड को दूर भगाने वाला गाना रिलीज किया है. यह गाना बहुत ही धमाकेदार है. इस गाना में भोजपुरी एक्ट्रेस मनीष यादव जब पवन सिंह से ठंडी दूर भगाने के लिए कहती हैं, तो पूरा माहौल बन जाता है. इस साल सर्दी के सीजन का भोजपुरी का सबसे ज्यादा गदर मचाने वाला गाना है. आइए गाने की पूरी स्टोरी लाइन को जानते हैं और समझते हैं कि गाना कैसा है.
यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर पवन सिंह का नया गाना चांपs धन हो 24 जनवरी, 2024 दिन बुधवार को रिलीज किया गया है. यह गाना वीडियो पवन सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सबसे खास बात यह है कि सर्दी के मौसम में पवन सिंह का ये गाना फैंस को भोजपुरी अंदाज में गरमाहट दे रहा है. गरमाहट ऐसा की यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा.
मनीषा यादव और पवन सिंह की शानदार केमिस्ट्री
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह का चांपs धन गाना सर्द मौसम के थीम पर बनाया गया है. इस गाने की शुरुआत सिसकियों से होती है. जब मनीषा यादव कमरे से बाहर निकलती हैं, तो पवन सिंह बाहर खटिया बैठे दिखाई देते हैं. इसके बात मनीषा यादव गाने के जरिए पवन सिंह से कहती हैं कि उन्हें ठंड लग रही है. वह पवन सिंह को रूम में चलने की जिद करती हैं. गाना बहुत ही शानदार है. एक बार सुनने के बाद बार-बार सुनने का मन करता है.