नगर परिषद के नाजिर अरुण कुमार दे की पिटाई किए जाने के विरोध में सफाई कर्मियों ने बुधवार से धरना-प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सफाई कर्मियों ने नाजिर की पिटाई करने वाले वार्ड पार्षद सुमंत कुमार यादव पर कार्रवाई की मांग की।
सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के पदाधिकारियों से मारपीट करने वाले दोषी पार्षद के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना से शिकायत करने की मांग करने लगे। मारपीट की सूचना के बाद सारे सफाई कर्मी कार्यालय परिसर में एकत्रित हो गए और पार्षद पर कार्रवाई के लिए काम बंद कर दिया। नाजिर ने बताया कि खूंटाबांध की सफाई के लिए 26 को पांच और 27 को तीन सफाई कर्मी भेजे गए थे, परन्तु पार्षद ने कार्यालय आकर बताया कि पांच की जगह तीन ही कर्मी आए थे।
कोई कर्मी काम नहीं करते है। इस पर पार्षद से लिखित में देने को कहा तो भड़क गए। पार्षद ने नाजिर के कालर पकड़कर धक्का-मुक्का की। कहा कि पार्षद कहते हैं कि उनके वार्ड में कोई दलित काम नहीं करेगा। वे अपनी मनमानी करना चाहते हैं। आग उन्हें पीटा है कल किसी और के साथ ऐसा नहीं हो, इसलिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सफाई कर्मी के नेता विजय कुमार का कहना था कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक कोई कर्मी काम नहीं करेंगे।
इधर,प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की। उन्होंने कर्मियों को विश्वास दिलाया कि पार्षद पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि कार्रवाई के लिए नगर थाना की पुलिस को आवेदन दिया जाएगा। इधर,नगर परिषद के कर्मियों का कहना है कि सफाई कर्मियों को कई माह से मानदेय भी भुगतान नहीं हुआ है। सफाई कर्मियों में मानदेय नहीं मिलने पर भी नाराजगी देखी गई।