मोदीडीह कोलियरी के बांध बाबा स्थल स्थित जोगता फायर एरिया 15 नंबर के समीप रविवार की देर रात एक गौफ बन गयी। गौफ बनने की सूचना से आसपास के लोगो मे भी ब्याप्त हो गया।
बीसीसीएल प्रबंधन ने कौरव में ही उक्त स्थल को डेंजर जोन के रूप में चिन्हित कर चुका है। गौफ बनने से एक भैंस उसकी चपेट में आ गया था। जिससे बाद में स्थानीय लोगों ने काफी मश्क्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गौफ बनने की स्थानीय लोगो ने इसकी तत्काल सूचना मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक को दूरभाष पर दिया। सूचना मिलने के बाद प्रंबधन ने गौफ स्थल का निरीक्षण कर उसकी भराई का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को दी। बताया जाता है कि करीब चार फीट ब्यास की बनी है। रविवार की रात अचानक से जमीन मे दरार पड गयी। बाद में वहां पर एक लगभग 4 मीटर के ब्यास मे बन गया। गौफ स्थल में घास चरने के दौरान भैंस फंसने से भैस जोर जोर से चिल्लाने लगी। भैस के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां जमा हो गये। नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि उक्त स्थल में गौफ बन गयी है जिसमे भैस फसी है। इसके बाद सभी लोगो ने रस्सी के सहारे भैस को गौफ से बाहर निकाला।घटना के बाद मोदीडीह कोलियरी के प्रबंधक कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि उक्त इलाको को पूर्व में ही डेजर जोन के रूप मे चिन्हित किया गया है। इसकी सूचना पूर्व ही आस पास के लोगो को दिया जा चुका है। कहा कि गौफ भराई का निर्देश दे दिया गया है। उक्त गौफ को शीघ्र ही भराई करवा दिया जाएगा।