प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक लाइट हाउस प्रोजेक्ट का कल यानी 10 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इस कड़ी में राजधानी रांची के मौसीबाड़ी मैदान में कुल-1008 आवासों का उद्घाटन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को लेकर रांची नगर निगम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. नगर प्रशासक अमित कुमार ने लाइट हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने उद्घाटन की तैयारियों को लेकर जायज़ा लिया. कार्यक्रम की सभी तैयारियां ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर प्रशासक सौरभ प्रसाद, नगर प्रबंधक, निगम के अभियांतगण और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.