गुमला : जिले के बिशुनपुर प्रखंड में वर्षों बाद नक्सली अपना उपस्थिति दर्ज करते हुए सड़क निर्माण में लगे वाहन को टेमरकरचा जंगल में फुक डाला। यह भाकपा माओवादी का गढ़ है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के लगभग 4:00 बजे छोटे हथियार से लैस सामान्य ड्रेस में लगभग आधा दर्जन नक्सली टेमर करचा जंगल पहुंचे । जहां पर जमटी से टेमर करचा तक सड़क निर्माण कर रहे शौर्य कंस्ट्रक्शन के साइट पर पहुंचकर सभी मजदूरों का मोबाइल छीनते हुए उनके साथ मारपीट किया। इसके बाद नक्सलियों के द्वारा अपने साथ लाए पेट्रोल को छिड़ककर एलएनटी रोलर मशीन एंव पेवर मशीन में आग लगा दिया गया। मशीन धू-धू कर जलने लगा। इधर नक्सलियों के द्वारा रोलर में आग लगाने के पश्चात मौके पर मौजूद अन्य वाहनों में भी आग लगाने का प्रयास किया जा रहा था।
तभी बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह को घटना की जानकारी मिली और वे तत्काल दल बल के साथ घटनास्थल के लिए पुलिस रवाना हो गए। इधर पुलिस की आने की सूचना पाकर नक्सली घटना स्थल से आनन-फानन में रवाना हो गए। अन्य वाहनों पर भी नक्सलियों के द्वारा आगजनी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। परंतु पुलिस की तत्परता के कारण बाकी वाहन जलने से बच गई। घटनास्थल पहुंचने के बाद पुलिस के द्वारा वाहनों में लगे गए आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया जिससे अन्य वाहन सुरक्षित बच गया।
घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर नक्सलियों ने घटना को दिया अंजाम
आगजनी के दौरान नक्सलियों के द्वारा मजदूरों के मारपीट करते हुए कहा गया कि सड़क निर्माण में लगे शौर्य कंस्ट्रक्शन काफी घटिया सड़क निर्माण का काम कर रहा है। जिसे पूर्व में भी गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने की बात कही गई थी। परंतु कंट्रक्शन कंपनी सिर्फ इस क्षेत्र में लूटने का काम कर रही है। जिस कारण यह घटना को अंजाम दिया जा रहा है मौके पर उपस्थित कुछ चालकों ने कहा कि वे लोग पैसा का भी बात कर रहे थे।
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कर रहे हैं मुंशी को दिया पर्चा
आगजनी घटना को अंजाम देते समय नक्सलियों के द्वारा मौके पर सड़क निर्माण का कार्य करा रहे मुंशी राम प्रवेश साहू को एक पर्चा दिया गया हालांकि उस पर्चे में क्या लिखा हुआ है यह पता नहीं चला है हालांकि रामप्रवेश से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाई।
समन्धित ख़बरें
एक बुजुर्ग महिला के बैग को काटकर दो लाख निकाल लिए
चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ी, जमशेदपुर के TMH में भर्ती
रांची डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की
पुलिस के जवानों के व्यवहार को लेकर राॅंची ट्रैफिक एसपी ने बड़ा कदम उठाया
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के समय शुक्रवार को बड़ा हादसा
कोयला मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की रखी आधारशिला
एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का सफाई कार्य शुरु
चुट्टूपालु घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ
धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग और बमबारी
मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म अब नहीं भरा जा सकेगा CSC से
शोरूम में की तीन राउंड फायरिंग,कांच का दरवाजा हुआ चकनाचूर
जिस सांप ने काटा उसे बोतल में बंद कर युवक पहुंच गया अस्पताल