उल्लू एप की पॉपुलर वेब सीरीज पलंग तोड़ की हर कहानी बेहद ही इरोटिक और दर्शकों के पसंद पर खरी उतरने वाली है. इसकी हर कहानी दर्शकों को बेहद पसंद भी आती है. यही कारण है कि उल्लू एप पर ये काफी पॉपुलर भी होते है. ऐसे में अब एक नया एपिसोड आने जा रहा है. जिसका नाम है नए पड़ोसी. जिसका बोल्ड ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
उल्लू की ये नई वेब सीरीज बेहद ही बोल्ड मालूम पड़ती दिखाई दे रही है. दरअसल वीडियो में पड़ोस में आए नवजवान युवक को देख शादीशुदा महिला बेचैन हो जाती है. जिसके बाद दोनों के नाजायज रिश्ता शुरू हो जाता है. लेकिन इसकी भनक घर की नौकरानी को लग जाती है. जो वीडियो बनाकर अपनी मालकिन को ब्लैकमेल करती है. हालांकि वो पैसे की बजाए ऐसी डिमांड रखती है. जिसे सुनकर उसकी मालकिन के होश उड़ जाते हैं.इस सीरीज की पॉपुलारिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज कुछ ही घंटे में इसके वीडियो को 5 लाख के करीब बार देखा जा चुका है. जबकि पूरा शो 28 मई को उल्लू पर रिलीज होगा.