राज्य में म्यूटेशन से लेकर भूमि सुधार संबंधी कार्य पूरी तरह ठप हैं। ठनका की वजह से एनआईसी का यूपीएस जल गया है। पूर्व में भी भूमि सुधार संबंधी कार्य में अंचल कार्यलायों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। झारभूमि की वेबसाइट काम नहीं कर रही है। इसकी वजह बनी है थंडरिंग यानि ठनका। ज्ञात हो कि झारखंड सरकार की भूमि संबंधी डेटा के रखरखाव की जिम्मेवारी एनआईसी पर है। NIC के सर्वर से ही झारभूमि संचालित होती है। झारभूमि पोर्टल ठप होने की वजह से अंचल कार्यालय से लेकर डीसीएलआर कार्यालय तक में होने वाले ऑनलाइन कार्य पूरी तरह ठप हो गये हैं। जमीन का म्यूटेशन, भूमि सुधार संबंधी कार्य, जमीन की नापी, लगान पेमेंट, रेवेन्यू अपडेट,लैंड ट्रांसफर जैसे कार्य नहीं हो पा रहे हैं। चार दिनों से पोर्टल काम नहीं कर रहा है। वेबसाइट में किसी तरह का दस्तावेज अपलोड नहीं हो पा रहा है।
पोर्टल पर मौजूद सुविधा
लैंड रिकॉर्ड डिटेल्स
म्यूटेशन डॉक्यूमेंट्स
रेवेन्यू एंड रजिस्ट्री रिकॉर्ड्स
एक लैंड पार्सल के ओनरशिप के परिवर्तन का रिकॉर्ड
लैंड ट्रांसफर
टैक्स लगान पेमेंट
रेवेन्यू अपडेट
+ There are no comments
Add yours