अब बिहार में फसल बर्बाद नहीं होंगे इसके लिए तैयारी कर ली है

अब बिहार में फसल बर्बाद नहीं होंगे इसके लिए तैयारी कर ली है। दरअसल फसल को सुरक्षित रखने के लिए अब कीटनाशक का छिड़काव ड्रोन से किया जाएगा। किसानों को इसके लिए भारी सब्सिडी भी देने की तैयारी चल रही है। किसान तिलहन दलहन के साथ आलू मक्का एवं गेहूं पर कीटनाशक का छिड़काव करवा सकते हैं। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत रबी की खेती में ड्रोन से 38 हजार एकड़ में कीटनाशक छिड़काव का लक्ष्य तय किया है। कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर निबंधित किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। पहले चरण में हर जिले में एक-एक हजार एकड़ में ड्रोन से कीटनाशक के छिड़काव की योजना है।

सरकार प्रति एकड़ किसानों को 250 रुपये अनुदान देगी। अधिकतम 10 एकड़ तक एक किसान ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव पर सरकार से अनुदान ले सकते हैं। किसान तिलहन, दलहन के साथ आलू, मक्का एवं गेहूं पर कीटनाशक का छिड़काव करवा सकते हैं। कृषि विज्ञानियों का कहना है कि कीट, खरपतवार, जीवाणु के कारण प्रतिवर्ष 35 प्रतिशत फसल की बर्बादी होती है। किसान पारंपरिक तरीके से अभी कीटनाशक का छिड़काव करते है। खुद से कीटनाशक का छिड़काव करने से इसके दुष्प्रभाव की जानकारी भी नहीं होती है।

लागत व समय की होगी बचत

ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव के कार्य का सत्यापन कृषि विभाग के कर्मियों की ओर से किया जाएगा। किसान को कृषि विभाग और कृषि विज्ञानी की ओर से अनुशंसित कीटनाशक का ही प्रयोग करना होगा। कृषि समन्वयक, पौधा संरक्षण कर्मचारी, प्रखंड तकनीकी व सहायक प्रबंधक सत्यापन करेंगे। किसानों की मांग के अनुसार कृषि विभाग के कर्मी की उपस्थिति में कीटनाशक का घोल तैयार कर छिड़काव किया जाएगा। डीसीजीए की ओर से निबंधित ड्रोन से ही कीटनाशक का छिड़काव होगा। डिजिटल स्काइ प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन कराए बिना ड्रोन का परिचालन नहीं होगा।अहम यह है कि महज आठ से दस मिनट में एक एकड़ खेत में कीटनाशक के छिड़काव का काम पूरा हो जाएगा।

समन्धित ख़बरें

एक बुजुर्ग महिला के बैग को काटकर दो लाख निकाल लिए
कोयला मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की रखी आधारशिला
एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का सफाई कार्य शुरु
धनबाद में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग और बमबारी
डूबे 70 लाख, मां-पिता और दादी ने खाया जहर; बेटा शहर छोड़कर भागा
22.6 लाख की ब्राउन शुगर पकड़ी गई, किशोर समेत तीन गिरफ्तार
पेड़ पर लटका मिला जवान का शव, घरवाले बोले- असम जाने के लिए निकला था
सिर पर कफन बांधकर निकला हूं, झारखंड में ऐसा क्यों बोले चिराग पासवान
जमीनों के रेट छूने लगे आसमान, 1200 प्रतिशत तक डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की मांग
इंटरनेट बंद होने के बाद भी गड़बड़ी 2 हिरासत में; 21 परीक्षार्थियों की सूची बरामद
अपनी ही सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं
बुजुर्ग को टक्कर मारकर भागने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत
Share With Your Friends

Leave a Reply

Social profiles
Namrata Malla got the saree pallu dropped The hotness of the Avneet Kaur raised the temperature The first symptom of diabetes is visible in urine CID’s ‘Freddy’ Dinesh Phadnis dies due to Manisha Rani in navel baring low waist saree Habits that damage your brain Bollywood starkids are often on social media The story of India’s defeat and Australia becoming champion Proposal of the most dangerous fighter jet.. Know how powerful is Su-57 See hot pictures of Bhojpuri actress Amrapali Dubey