हंसडीहा पुलिस ने मनीषा हत्याकांड के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चौथे नामजद अभियुक्त नीतीश कुमार यादव (22 वर्षीय) को दुमका के जरमुंडी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दरअसल, दुमका के रसिकपुर मोहल्ले में ब्यूटीपार्लर चलाने वाली मनीषा को विगत 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. और शव को हंसडीहा थाना क्षेत्र के बंद पत्थर खादान में फेंक दिया था. इस मामले में हंसडीहा पुलिस ने महज 36 घंटे में केस का खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन लोगों को पहले ही जेल भेज दिया था. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर चौथे आरोपी नीतीश को जरमुंडी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर हंसडीहा थाना लाया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.