आश्रम की पम्मी पहलवान ने इस वेब सीरीज में की बोल्डनेस की सारी हदे पार, बिना हेडफोन देखने की जुर्रत भी ना करे इसके हॉट सीन क्योकि इसमें है बोल्ड और इंटिमेट सीन की भरमार। आपने अभी तक बहुत सी वेब सीरीज देखि होंगी पर आज आपको आदिति पोहानकर की इस वेब सीरीज के बारे में यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर भी मौजूद है. इस वेब सीरीज में आदिति पोहानकर का नाम भूमिका परदेसी है आपको बता दे इस वेब सीरीज में आदिति ने इतने बोल्ड सिन दिए है की पूछो मत सारी वेब सीरीज बोल्ड सिनो से भरी पड़ी है.
एक्ट्रेस आदिति पोहनकर ने इस वेब सीरीज में दिए जमकर बोल्ड सीन
आपको बता दे की आदिति इस वेब सीरीज में इतनी बोल्ड अदावों दिखाते है की पूछो मत इस वेब सीरीज में भूमि को पहली बार अपनी देह में उठने वाली तरंगों का भान तब होता है जब वह सस्या के चंगुल में होती है। फिर, अपने इस नए ज्ञान को वह कभी छोटी बहन के बॉयफ्रेंड पर आजमाती है। कभी होटल में रिसेप्शन पर बैठने वाले छोकरे पर तो कभी खुद एसीपी को भी वह इसकी झलक दिखाने से बाज नहीं आती। वह झिझकती है। बिदकती है और फिर सीरीज के आखिरी एपीसोड तक आते आते बदलती भी है। ड्रग माफिया नायक जब उसके नीचे होता है तो वह अपनी नई पहचान का ऐलान करती है। शीशे में देख खुद पर इतराती है।
वेब सीरीज ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल
आपको बता दे की आदिति मराठी फिल्म लय भारी में अपने किरदार से हिंदी सिनेमा का ध्यान खींचने वाली अदिति का किरदार प्रभावी है। एक घरेलू लड़की ड्यूटी करते करते खुद से प्यार करने लगती है। उसे एहसास हो जाता है कि उसके पास जो है उससे वह जहान जीत सकती है। उसके बदले रंग पर हर कोई फिदा है और वह इन्हीं नए रंगों से एक नई तस्वीर बनाने निकल पड़ी है। उसका किरदार जहां आकर रुकता है वह सीरीज के दूसरे सीजन की दस्तक देता है।