बड़बिल। केंदुझर जिले के जोड़ा शहर स्थित मां मंगला मंदिर में मंगलवार की सुबह एक अजीब घटना देखने को मिली। जोड़ा टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित मां मंगला मंदिर में बंदर घुस आया। इसे देख कई भक्त मंदिर से भाग गए तथा कई भक्त वहीं खड़े रहे। बंदर को देख मंदिर के पुजारी रजनीकांत दास वहीं बैठ किष्किंधा कांड का पाठ करने लगे।
तभी वह बंदर पंडितजी की गोद में बैठ गया। पंडित के सर को सहलाने लगा। दूसरी ओर मंदिर में बंदर होने की खबर से मंदिर के गेट पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। भीड़ को देख बंदर ने गुस्से में पंडित जी की गर्दन पर काट लिया और भाग गया। बंदर के काटने के बाद पंडित को कुमारजोड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां पंडित को 4 टांके लगे।