धनुष को किसने तोड़ा? किसने तोड़ा धनुष को? बताओ… जल्दी बताओ. रामलीला मंचन के दौरान क्रोधित भाव से यह डायलॉग बोलते हुए महर्षि परशुराम का किरदार निभा रहा शख्स मंच पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. यह स्तब्धकारी घटना झारखंड के गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड की है.
बताया गया कि “करके” नामक गांव में रामलीला का मंचन हो रहा था. इसमें गांव का 40 वर्षीय युवक विनोद प्रजापति परशुराम की भूमिका निभा रहा था. बुधवार की रात सीता स्वयंवर और धनुषभंग प्रसंग का मंचन हो रहा था.
पटकथा के अनुसार श्रीराम ने धनुष तोड़ा तो इसकी खबर पाकर मंच पर महर्षि परशुराम का क्रोधित मुद्रा में प्रवेश हुआ. उन्होंने अपना डायलॉग बोला और मंच पर गिर पड़े. डॉक्टर ने मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई है. इस घटना से गांव में शोक पसर गया. विनोद कई सालों से रामलीला में यह किरदार निभाते थे. वह सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुटे.