झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून काफी ज्यादा सक्रिय हुआ है और जिले के सभी स्थानों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश गढ़वा जिले में 152 मिमी रिकॉर्ड की गई है. उत्तर पश्चिमी झारखंड और दक्षिण पूर्व झारखंड में भारी बारिश देखने को मिली. निम्न दबाव का जो क्षेत्र था वह झारखंड के दक्षिणी भाग और सटे हुए भाग में सक्रिय है. वहीं झारखंड के लगभग सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि 5 अक्टूबर को बारिश में थोड़ी कमी आएगी और 6 तारीख से निम्न दबाव का प्रभाव कम होगा.
पतरातू का खोला गया डैम
वहीं लगातार 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर दिया है. पतरातू डैम का जलस्तर 1328.5 फीट आर एल हो गया है, डैम के खतरे को देखते हुए डैम के एक फाटक को खोला गया है.