भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए 20 अक्टूबर का दिन एतिहासिक होने वाला है. क्योंकि भोजपुरी के दो सुपरस्टार की फिल्मों का क्लेश होगा. वैसे भी पवन सिंह और खेसारी लाल यादव एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. अभी कुछ महीने पहले दोनों सुपरस्टार के बीच सालों पुरानी दुश्मनी का अंत हुआ है, लेकिन एक साथ फिल्म रिलीज करके दोनों में आगे रहने की होड़ साफतौर दिखाई दे रही है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव दोनों स्टार हैं, तो आगे लगी रहेगी, लेकिन हम बात करते हैं कि इस ऑर्टिकल में खेसारी लाल यादव करियर की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही संघर्ष 2 और पवन सिंह की हर हर गंगे के बारे में, जिनको लेकर भोजपुरी में इन दिनों काफी क्रेज देखा जा रही है.
दरअसल, भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 पहले 25 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से यह फिल्म उस दिन रिलीज नहीं हो सकी. अब यह फिल्म दुर्गा पूजा के अवसर पर यानी 20 अक्टूबर हो रिलीज हो रही है. यहां आपको एक बात और जान लेनी चाहिए कि इसी दिन पवन सिंह की हर हर गंगे भी रिलीज हो रही है.
वहीं, भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भी अपनी फिल्म के प्रमोशन में पूरी ताकत लगा दिया है. ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि दोनों स्टार इंडस्ट्री में नंबर रहना चाहते हैं. खेसारी लाल यादव के फैन्स संघर्ष 2 को लेकर सिनेमाघरों के नाम खोजते दिखाई दिए, कि आखिर यह फिल्म कहां लगेगी और कहां देखने को मौका मिलेगा. यहां सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक दूसरे की फिल्म का भी प्रमोशन किया है.
अब बात संघर्ष 2 और हर हर गंगे फिल्म की कहानी की बात कर लेते हैं. जहां भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह की फिल्म हर हर गंगे गंगा सफाई अभियान पर बनी है. वहीं, खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष 2 की कहानी क्या होगी इसका खुलासा दो ट्रेलर और टीजर रिलीज होने के बाद भी पता नहीं चल सकता है, जो इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में जिज्ञासा को बढ़ाएगा.