बिहार शरीफ के बारादारी इलाके में एक पूजा समिति के लगाए गए लाउडस्पीकर को पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया. पुलिस ने इस दौरान एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिसिया कार्रवाई से पूजा समिति के सदस्य नाराज हो गए और अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए गुरुवार (19 अक्टूबर) की देर रात सभी पूजा पंडालो में घूम-घूम कर बिजली बंद करने की अपील की. पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि जब प्रशासन के द्वारा बाजा बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है तो हम लोग अपने-अपने पूजा पंडालो में बिजली भी गुल रखेंगे.
सूचना मिलने पर बिहार शरीफ बीडीओ अंजन दत्ता, लहेरी थाना और बिहार थाना पुलिस की टीम भैसासुर चौक पहुंचकर पूजा समिति के सदस्यों से बात की और मामले को शांत कराया. मौके पर मौजूद प्रशासन के द्वारा बताया कि सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को हर हाल में पूजा समिति के सदस्यों को मानना होगा
बिहार की नीतीश सरकार ने इस बार दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कई नियमों को लगाया है. इसके मुताबिक इस बार पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर रोक है. हालांकि, शांति समिति की बैठक के दौरान भी डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी और सभी पूजा समिति के सदस्यों को गाइडलाइन के मुताबिक की बाजा बजाने का निर्देश दिया गया था.