रांची में बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद हाथ की नस काटकर फंदे से झूल गया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस को आशंका है कि अन्नु गर्भवती थी और दोनों के बीच शादी की बात को लेकर बहस हुई होगी। बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिरौंदी में गुरुवार को युवक रूपेश कुमार ने अपनी प्रेमिका अन्नु प्रसन्नता टोपो की हत्या करने के बाद खुदकशी कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर मकान मालिक को शक
पुलिस का कहना है कि दोनों एसोटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। रूपेश मैनेजर के पद पर था। वहीं अन्नु रिसेप्शनिस्ट थी। रुपेश रामगढ़ मांडू का रहने वाला है। जबकि अन्नु गुमला चैनपुर, आनंदपुर हुकड़ा बस्ती की है। अन्नु के मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। शक होने पर गए। आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा अंदर से बंद था।
देर रात रुपेश ने की अन्नु की हत्या
मकान मालिक ने खिड़की से देखा कि अन्नु बेड पर गिरी थी। वहीं रूपेश फंदे से लटक रहा है। पूरे कमरे में खून बिखरा पड़ा था। मकान मालिक ने घटना की सूचना बरियातू थाने की पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ रुपेश को फंदे से उतारा, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस आशंका जता रही है कि देर रात रूपेश ने अन्नु की हत्या की और खुद फंदे से लटक गया।